फंगस फाइटर
न्यूट्रीवर्ल्ड कम्पनी ने फसलो में लगने बाले फफूंद(फंगस) से होने वाली बीमारीयों की रोकथाम के लिये फफूंद नाशक बायो फंगस फाइटर उत्पाद को पंत नगर किसान मेले में लांच किया.
किसान भाइयों यह उत्पाद फंगस की रोकथाम तो करेगा ही,साथ ही साथ आपकी फसल को अन्दरूनी ताकत भी देगा।क्योंकी बायो फंगस फाइटर में फंगस से लडने बाले तत्त्वों के साथ साथ पौधों की ग्रोथ में सहायक हो ऐसे तत्व भी है। यह पूर्णतः पर्यावरण अनुकूल उत्पाद है। इसका फसलों में प्रयोग करने पर पेड़ पौधों फसलों, जीव जंतुओं, व मनुष्यों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नही होता है।
फफूंद को भी मार भगाये,
उत्पादन भी ज्यादा लाये ।।